100 से भी ज्याद AI फीचर्स आने वाले है, Oppo और OnePlus के फोन में, आपके पास कौन सा मॉडल है, यहां देखे पूरी लिस्ट 

Oppo And OnePlus 100 Plus AI Features: Oppo और OnePlus यूजर्स के लिए खुशखबरी, बहुत जल्द ही कम्पनी ओप्पो और वनप्लस के चुनिंदा स्मार्टफोन में 100 से ज्यादर AI फीचर्स का अपडेट लाने वाली है। इससे पहले AI फीचर्स Sumsung और Google Pixel के स्मार्टफोन में देखने को मिलते हैं। लेकीन अब Oppo और OnePlus में भी 100+ AI Features देखने को मिलेगा।

आज के समय में AI यानी की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर्स का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। और आए दिन नए नए टेक्नोलॉजी AI फीचर्स मार्केट में आ रहे है। पिछले कुछ समय से AI फीचर्स की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। एक से एक नई नई AI टेक्नोलॉजी आती जा रही। जिससे यूजर्स का काम बहुत आसान कर दिया है। ऐसे में बहुत जल्द ही चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो और वनप्लस में 100 से भी ज्यादा AI फीचर्स का अपडेट लानी वाली है।

Samsung और Google Pixel में मिल चुका है, AI फीचर्स 

इससे पहले Samsung ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप Samsung Galaxy S24 Series के तीनों फोन को AI फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया है, जिसे Galaxy AI का नाम दिया गया। इसमें AI मैजिक इरेजर टूल का फीचर्स डाला गया तो जो फोटोग्राफी के दौरान अनवांटेड हिस्से को रिमूव करता है, ऐसा ही फीचर्स गूगल पिक्सल के फोन में देखने को मिला। इस दोनो कंपनी के बाद अब ओप्पो और वनप्लस कंपनी भी अपने चुनिंदा स्मार्टफोन को AI से लैस करना चाहती है। आइए जानते है, इसमें कौन कौन से एआई फीचर्स मिलने वाले है, और उन फोन्स की लिस्ट बताएंगे जिसमे AI अपडेट आने वाला है।

इसे भी पढ़े :- Text-to-Video Tool Sora Ai चैट जीपीटी के मेकर ने लाँच किया धमाकेदार वीडियो जेनरेटर Ai टूल एक क्लिक में टेक्स्ट से विडियो बनाएगा ये टूल।

Oppo And OnePlus 100 Plus AI Features

रिर्पोट के मुताबिक Weibo के जरिए ओप्पो ने अपने सभी उन फोन मे जिसमे Android 14 बेस्ड है, ColosOS का अपडेट आने वाला है, आपको बता दे की चीन में इस्तेमाल होने वाले OnePlus के फोन मे भी ColosOS का ऑपरेटिंग सिस्टम यूज किया जाता है। लेकिन चीन के बहार मार्केट में वनप्लस में OxygenOS ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता है। इसलिए ओप्पो के साथ OnePlus में भी AI फीचर्स का अपडेट मिलने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनो कंपनी में 100 से ज्यादा AI फीचर्स होने वाले है।

AI Deletion:- इस टूल से आप फोटोग्राफी के समय किसी भी अनवांटेड ऑब्जेक्ट को इरेज या हटा सकते हो। ये गूगल पिक्सल और सैमसंग मे दिए AI फीचर्स की तरह ही काम करेगा। जिसे मैजिक इरेजर टूल भी कहते है।

AI Call Summary:- इस फीचर्स की बात करे तो ये टूल फोन कॉल्स को काफी आसान कर देगा। जैस की कोई कॉल में बात करते समय ये महत्वपूर्ण बातो को यानी प्वाइंट्स को एनलाइज कर के उस प्वाइंट्स को टू-डू लिस्ट में सेव कर देगा जिससे आपसे कोई जरूरी जानकारी मिस ना हो पाए। साथ ही इसमें Xiabou Voice Assistant, AI Greeting Card और AI Photos Studio जैसे और भी बहुत सारे AI फीचर्स देखने मिलेंगे। आइए आपको उन सब Oppo और OnePlus स्मार्टफोन्स के नाम बताते हैं, जिनमें ये AI फीचर्स मिलने वाले है।

इसे भी पढ़े :- Latest Version Android 15 Release Date तगडे फीचर्स के साथ Android 15 जल्द ही आ रहा आपके फोन में गूगल ने लाँच किया डेवलपर्स प्रीव्यू 1

Oppo Smartphone AI Features 

  • OPPO Find X7
  • OPPO Find X7 Ultra
  • OPPO Find X6
  • OPPO Find X6 Pro
  • OPPO Reno11
  • OPPO Reno11 Pro
  • OPPO Reno10
  • OPPO Reno10 Pro
  • OPPO Reno10 Pro+
  • OPPO Find N3
  • OPPO Find N3 Flip

OnePlus Smartphone AI Features

  • OnePlus 12
  • OnePlus 11
  • OnePlus Ace 3
  • OnePlus Ace 2
  • OnePlus Ace 2 Pro 

इसे भी पढ़े :- New Smartphone Vivo Y200e 5G 22 फरवरी को अपने आकर्षक लुक से देगा दस्तक जाने कीमत और फिचर्स

Leave a Comment