50+50+50+50 MP के चार कैमरे के साथ लॉन्च होगा, Vivo का ये धमाकेदार स्मार्टफोन

वीवो कंपनी अपने V30 सीरीज V30 5G और V30 Pro 5G फोन 7 मार्च को भारत में लॉन्च करने वाली है। जाने V30 Pro 5G फीचर्स और कीमत क्या होने वाली है।

Launch Date

V30 Pro में 6.78 इंच का Full HD+ एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जिसमे 2800nits पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 2800×1260 होगा।

Display

इसमें 50+50+50MP का ट्रिपल रीयल कैमरा होगा, जिसमे ZEISS टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। इस फ्रंट में भी सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें Aura फ्लैस लाइट भी शामिल है।

Camera 

इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिट 8200 Soc ऑक्टा कोर प्रोसेसर 64 बिट होगा, जो 4nm पर बेस्ड है। इसमें GPU ग्राफिक Mali-G610 एमसी6 देखने को मिलता है।

Processor

भारत में इसको दो वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। 8GB रेम और 256GB स्टोरेज, 12GB रेम और 512GB स्टोरेज के साथ।

Storage

V30 Pro मे आपको 4 कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते है। Andaman Blue, Peacock Green और Classic Black.

Colour  

वीवो के इस फोन में 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी मिलेंगी इसके साथ ही 80W का वायर्ड फास्ट चार्जर का सपोर्ट मिलता है।

Battery

प्राइस की बात करे तो रिर्पोट के मुताबिक इसके 12GB रैम, 512GB स्टोरेज की संभावित कीमत 47,600 बताई जा रही है। बाकी वैरियंट की कीमत सामने नही आई है।

Price