BUDGET 2024

1 फरवरी को FM Nirmala Sitharaman द्वारा संसद में आंतरिक बजट 2024 पेश किया जाएगा। साथ ही होने वाले है, नियम में बड़े बदलाव

National

Pension

System

1 फरवरी से NPS खाता धारक को एम्प्लॉयर कंट्रीब्यूशन को छोड़कर जमा राशि का सिर्फ 25 % रकम ही निकालने की अनुमति होगी। 

(NHAI) के मुताबिक 1 फरवरी से बिना KYC वाले FASTag को बैन या डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा  

RBI के अनुसार अब आप IMPS के जरिये बिना बेनिफिशरी ऐड किए बैंक अकाउंट से सीधा 5 लाख रुपए तक ट्रांसफर कर सकते हैं । 

1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश होने के साथ ही पेट्रोल-डीजल और LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जा सकता है। 

LPG GAS

पंजाब एंड सिंध बैंक के ग्राहक बैंक में चल रही योजना 'धन लक्ष्मी 444 दिन' FD की सुविधा का फायदा अब 1 फरवरी से नहीं ले पाएँगे 

DHAN LAXMI 444 FD

और SBI स्पेशल होम लोन स्कीम के तहत बैंक के ग्राहक 65 बीपीएस तक के होम लोन पर छूट का लाभ उठा सकते थे। अब 1 फरवरी से इसका लाभ नहीं उठा सकते।

Photo by Precondo CA on Unsplash

1 फरवरी से टाटा मोटर्स की गाड़िया महंगी हो जाएगी। Nexon, Punch, Tiago जैसे सभी गाड़ियों की कीमत 0.7% तक बढ़ जाएगी।