अगर Paytm Payment Bank में आपका अकाउंट है तो 29 फरवरी से पहले कर ले ये काम पूरा
RBI के जारी नोटिस के मुताबिक 29 फरवरी के बाद Paytm Payment Bank की सारी सर्विस बंद कर दी जाएगी।
RBI नोटिस
RBI ने अंतरिम बजट पेश होने के ठीक 1 दिन पहले Paytm Payment Bank के लिए ये नोटिस जारी किया था।
Budget 2024
अगर आपके पास पेयटीएम पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट या करेंट अकाउंट हैं, तो उसमे से पैसे निकाल कर तुरन्त बन्द कर वा दे।
Budget 2024
अगर आपके पास पेटीएम का FASTag है और पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट से लिंक है तो दूसरे में अकाउंट में ट्रांसफर कर लीजिए।
FASTag
आप Paytm वॉलेट यूज करते हो और वो वॉलेट पेटीएम अकाउंट से लिंक है तो पैसे निकाल कर उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए।
Wallet
आप पेटीएम यूपीआई यूज करते है, तो इसमें कोई और अकाउंट लिंक है, तो उसमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन पेमेंट बैंक है। तो बंद कर दीजिए।
Paytm UPI
ये सब काम 29 फरवरी से पहले कर ले वरना सारे UPI ट्रांजैक्शन फेल होना शुरू हो जाएंगे और आपका पैसा भी फंस सकता है।
29 फरवरी
1 फरवरी से बदल गए है कुछ नियम जान लीजिए काम के है। अपके जेब पर पड़ेगा इसका असर
Learn more