NHAI के मुताबिक 31 जनवरी को FASTag KYC की लास्ट डेट थी। लेकिन इसकी डेड लाइन बढ़ा कर 1 मार्च कर दी गई है।
अगर आपने अभी तक KYC UPDATE नहीं किया है तो 5 सिम्पल स्टेप से ऐसे करे FASTag KYC UPDATE
KYC UPDATE
सबसे पहले FASTag की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
STEP - 1
अपना मोबाइल नंबर दाल कर मोबाइल पर आए ओटीपी का इस्तेमाल करके लॉग इन कर ले।
STEP - 2
अब होम पेज पर जाकर "My Profile " के सेक्शन पर जाएं और KYC टैब पर क्लिक करें।
STEP - 3
KYC टैब पर जाने के बाद आपको सभी जरूरी डिटेलस को फील करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
STEP - 4
अपना FASTag स्टेटस चेक करने के लिए फिर से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नंबर से लॉगिन कीजिये और My Profile के तब पर क्लिक कीजिये
STEP - 5
KYC के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड,आरसी
Document
Find Out Next