Site icon UptoNews

विराट कोहली के पास कितना पैसा है? जानकर आपके होश उड़ जाएंगे, क्रिकेट के अलावा यहां से भी होती है मोटी कमाई

Virat Kohli ke Pass Kitna Paisa Hai

Virat Kohli ke Pass Kitna Paisa Hai

आप भी भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के फैन्स है। और ये जानना चाहते है की विराट कोहली के पास कितना पैसा है?

तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे की अपके पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली के पास कितना पैसा है? और इसके अलावा कहा-कहा से विराट कोहली कमाई करते है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके विराट कोहली खेल के साथ-साथ कमाई करने के मामले में भी सभी भारतीय क्रिकेटर से आगे निकल गए है।

विराट कोहली की कुल संपत्ति 1000 करोड़ के पार हो गई है। विराट क्रिकेट के अलावा कई तरह से मोटी कमाई करते है। आईए ऐसे में जानते है। विराट कोहली के पास कितना पैसा है? और कहा-कहा से कमाई करते है।

विराट कोहली के पास कितना पैसा है? (Virat Kohli Net Worth)

इंडिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट में तो नंबर 1 है। ही साथ में उन्होने कमाई करने के मामले में सभी खिलाड़ियों से आगे निकल गए है। ऐसे में उनके फैंस को ये जानने की उत्सुकता रहती है, की विराट कोहली के पास कितना पैसा है?

विराट कोहली वर्तमान समय में दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं। रिपोर्ट के मुताबिक विराट की कुल संपत्ति (Virat Kohli Net Worth) 1050 करोड़ है। इंडिया टीम के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कई बड़े सेलिब्रिटी को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। आईए जानते हैं, कहा-कहा से होती है, विराट की इनकम।

विराट कोहली की क्रिकेट से इनकम

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके है, इनकी इनकम का मुख्या जरिया क्रिकेट है। विराट टीम इंडिया के ग्रेड-A खिलाड़ियों में आते है। और ये टीम इंडिया के लिए तीनो फॉर्मेट में खेलते है। बीसीसीआई से विराट को सालाना 7 करोड़ की सैलरी मिलती है, वही टेस्ट मैच में उन्हे एक मैच के लिए 15 लाख रूपए, (ODI) वनडे मैच में एक मैच के लिए 6 लाख रुपए, T20 मैच में एक मैच के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं। इसके अलावा विराट कोहली को (IPL) इंडियन प्रीमियर लीग में सालाना 15 करोड़ रुपए से अधिक सैलरी मिलती है।

विराट कोहली की ब्रांड एंडोर्समेंट से इनकम

विराट क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं। विराट ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए (Day) 7.5 करोड़ से 10 करोड़ की फीस लेते है। इसमें Vivo, Myntra, Noises, Firebolt, Uber, Tissot जैसे कई बडी बडी ब्रैंड कम्पनी से जुड़े हुऐ है। जहाँ से इनको अच्छी मोटी कमाई होती है।

 स्टार्टअप कम्पनी में इन्वेसमेंट से इनकम

विराट कोहली ने कई स्टार्टअप कंपनियो में भी इन्वेसमेंट किया है। इन स्टार्टअप कंपनियो में रेस, ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, MPL, Digit और स्पोर्ट्स कोन्वो जैसे कंपनियों से जुड़े हुए हैं। इस तरह से भी स्टार्टअप कम्पनी विराट के कमाई का एक मोटा जरिया है।

विराट कोहली की सोशल मीडिया से इनकम

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है। उनके इंस्टाग्राम में 267M की फैन फॉलोइंग बेस है। और X (Twitter) पर 61.2M की फैन फॉलोइंग है।

विराट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने का 8 से 9 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते है, वही ट्विटर पर वो एक पोस्ट करने का 2 से 3 करोड़ रुपए लेते है। इस तरह से विराट कोहली की सोशल मीडिया से भी करोड़ों की कमाई होती है।

विराट कोहली Owned Business 

इन सब के अलावा इसमें विराट के स्टार्टअप बिजनेस भी शामिल हैं। इसमें One8 रेस्टोरेंट, Nueva डाइनिंग बार और रेस्टोरेंट, Wrogn लग्जरी क्लॉथिंग ब्रांड, Stepathion जैस कंपनिया शामिल है।

Exit mobile version