Site icon UptoNews

Oppo F25 Pro 5G Price In India गरीबों के बजट में लॉन्च हुआ 4k रिकार्डिंग वाला कैमरा फोन

Oppo F25 Pro 5G Price In India

Oppo F25 Pro 5G Price In India: चाईनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो ने अपने F25 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी एक बजट फ्रेंडली फोन खरीदना चाहते हैं, तो ये फोन आपके बजट में हो सकता है। इसमें आपको 64MP कैमरे के साथ 4k वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता है। साथ ही 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी भी मिलती है।

ओप्पो का F25 प्रो 5G के इस बजट फ्रेंडली फोन दो स्टोरेज वैरिएंट और दो कलर ऑप्शन के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। ये फोन मिड-रेंज के स्मार्टफोन Realme 12 Pro और Redmi Note 13 Pro जैसे सेगमेंट के अन्य स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे सकता है। ऐसे में आईए जानते है। फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और (Oppo F25 Pro 5G Price In India) कीमत क्या है।

Oppo F25 Pro 5G Price In India, Specification

डिजाइन :- कम्पनी के मुताबिक इस फोन को अल्ट्रा स्लिम बताया गया है, जिसकी थिंकनेस 7.54mm है। और वजन 177g है। इसके बॉडी में पॉलीकार्बोनेट और ग्लास फाइबर का यूज किया गया है। प्रोटेक्शन के लिए IP65 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट मिलता है। इसमें दो कलर ऑप्शन आते है। लावा रेड और ओसियन ब्लू।

डिस्पले :- इसके डिस्पले की बात करे तो इसमें 6.7इंच का Full HD+ एमोलेड डिस्पले दिया गया है। जिसका पिक्सल रिजॉल्यूशन 1080×2412 पिक्सल और PPI 394 मिलता है। इसमें 800 से 950 nits का पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। स्क्रीन प्रोटेक्टिंग के लिए पांडा ग्लास का यूज किया गया है। साथ ही इसमें पंच होल डिस्प्ले भी है।

कैमरा :- Oppo F25 Pro में ट्रिपल रियल कैमरा मिलता है। 64MP का Omnivision’s OV64 प्रायमरी सेंसर मिलता है। दूसरा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा Sony IMX355 सेंसर के साथ तीसरा 2MP का मैक्रो सेंसर कैमरा है। इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है। इसके फ्रंट और बैक कैमरे में 4k वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिया गया है।

Also Read :- Redmi Note 13 pro plus price in india जाने 200 मेगापिक्सल के इस स्मार्टफोन में और क्या-क्या है? खास फीचर्स

प्रोसेसर :- इसमें ऑक्टा कोर मिडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 Soc 6nm पर बेस्ड है।का चिपसेट मिलता है। GPU ग्राफिक Mali-G68 MC4 के साथ है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 में ColorOS 14 के साथ रन करता है।

स्टोरेज :- ओप्पो ने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ भारत में लॉन्च किया है। इसमें 8GB रैम, 128GB इंटरनल और 8GB रैम, 256GB का वैरिएंट है। जो LPDDR4X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज पर मिलता है।

बैटरी :- Oppo F25 Pro में 5000mAh की LI – PO पॉवरफुल बैटरी मिलती है। जिसमे 67W का वायर्ड Vooc फास्ट चार्जर का सपोर्ट मिलता है। एड के के मुताबिक सिर्फ 48 मिनट में 100% चार्ज करता है।

Oppo F25 Pro 5G Price In India

ओप्पो ने भारत में F25 Pro 5G को 8GB RAM रैम और 128GB स्टोरेज को Rs 23,999 की कीमत में लॉन्च किया है। वही दूसरे वैरिएंट की बात करे तो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत Rs 25,999 है। इसे Oppo की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अमेजन से प्री बुकिंग करा सकतें है।

Also Read :- New Smartphone Vivo V30, V30 Pro 5G Launch Date, Specifications, Price In India 

Oppo F25 Pro 5G Price In India, Key Features

Launch29 February 2024
Dimensions161.1 x 74.7 x 7.5 mm (6.34 x 2.94 x 0.30 in)
Weight177 g
ProtectionIP65 dust/water resistant
DisplayAMOLED, 1B colors, 120Hz, HDR10+, 500 nits (typ), 900 nits (HBM), 1100 nits (peak)
Size6.7 inches
Resolution1080 x 2412 pixels, 394 ppi density
ProtectionPanda glass
OSAndroid 14, ColorOS 14
ChipsetMediatek Dimensity 7050 (6 nm)
CPUOcta-core (2×2.6 GHz Cortex-A78 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G68 MC4
Ram Rom128GB / 8GB RAM, 256GB / 8GB RAM, UFS 3.1
CameraTriple: 64 MP, 8 MP, 2 MP Front 32 MP
SensorsFingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass
Battery5000 mAh, non-removable
Charging67W wired, PD2.0, QC3, 100% in 48 min (advertised), Reverse wired
ColorsOcean Blue, Lava Red
PriceRs 23,999 And 25,999
Oppo F25 Pro 5G Price In India, Key Features
Exit mobile version