New Smartphone Vivo V30, V30 Pro 5G Launch Date, Specifications, Price In India 

New Smartphone Vivo V30, V30 Pro 5G: वीवो का V30 सीरीज 28 फरवरी को इंडोनेशिया में लाँच किया जायगा। इसके साथ ही भारत में एंट्री के लिए Vivo V30, V30 Pro 5G Launch Date सामने आ गई है। इन फोंस के मार्केट में एंट्री करने से पहले ही इंटरनेट पर कीमत और फीचर्स लीक हो गई है। ऐसे में आइए जानते है, वीवो के इस फोन Vivo V30, V30 Pro 5G Specifications और Vivo V30, V30 Pro 5G , Price In India क्या होने वाला है।

Vivo V30 सीरीज़ के तहत भारतीय मार्केट में V30 और V30 Pro लॉन्च किया जाएगा। वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर फोंस का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है, जहां फोटो के साथ ही फोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी देखने को मिलती है।

कम्पनी द्वारा फोटो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कैमरा मे Zeiss Lens टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। साथ ही ये फोन कम्पनी के मुताबिक 2024 में ये सबसे Slimmest फोन होने वाला है।

Vivo V30, V30 Pro 5G Specifications

Vivo V30 और V30 Pro 5G में 6.78-इंच का 3D कर्व्ड-एज AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन हो सकता है। पंच होल डिस्प्ले के साथ ही इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी है।

वही V30 Pro 5G में ट्रिपल रीयल कैमरा मिलता है। जिसमे Zeiss Lens टेक्नोलॉजी का यूज किया है। इसमें OIS 50MP का वाइड एंगल कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। और फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। साथ ही इसमें Aura फ्लैस लाइट का सपोर्ट भी मिलता है।

बात करे प्रोसेसर की तो V30 Pro 5G में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। वही V30 में ऑक्टा कोर प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7 जेन 3 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। दोनो में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 के साथ फनटच 14 देखने को मिलता है। दोनों ही मॉडल म को LPDDR4X/LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश कर सकते हैं।

बैटरी की बात करे तो इसमें 5000mAh की नॉन रिमूवेबल Li-po की पॉवरफुल बैटरी मिलती है, जिसमे 80W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Also Read :- New Smartphone Vivo Y200e 5G

Vivo V30, V30 Pro 5G Launch Date

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो अपने v30 सीरीज Vivo V30 aur V30 Pro 5G को 22 फरवरी को इंडोनेशिया में लॉन्च करने वाली है। वही वीवो कंपनी की ऑफिसियल अनाउंस के मुताबिक (कन्फर्म) ये दोनो स्मार्टफोन को भारत में 7 मार्च को लॉच किया जायगा।

New Smartphone Vivo V30 Pro 5G Price In India 

खबरों के मुताबिक Vivo V30 Pro 5G स्मार्टफोन को 12GB रेम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है। प्राइज लीक के अनुसार इस फोन का रेट (IDR 8,999,000)  यानी इंडियन करंसी में 47,699 रुपये के करीब इसकी कीमत बताई गई है। साथ ही इसमें लीक की मानें तो 12GB का Virtual RAM का भी सपोर्ट मिलेगा। इसे इंडोनेशिया में black और green कलर में लॉन्च किया जा सकता है।

New Smartphone Vivo V30 5G Price In India 

Vivo V30 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। लीक खबरों के अनुसार इसका स्टार्ट मॉडल 8GB RAM + 256GB स्टोरेज का होगा जिसका प्राइस (IDR 5,999,000) यानी लगभग 31,799 रुपये के आज पास होगा। वहीं Vivo V30 5G का दूसरे वेरिएंट में 12GB रेम और 512GB की स्टोरेज मिल सकती है। जिसका प्राइस जो (IDR 6,999,000) यानी लगभग 37,199 रुपये के आस पास होने की कीमत पर लॉन्च होने की संभावना है।

1 thought on “New Smartphone Vivo V30, V30 Pro 5G Launch Date, Specifications, Price In India ”

Leave a Comment