IQOO Neo 9 Pro 5G: अपकमिंग स्मार्टफोन IQOO का Neo 9 Pro में बमफर ऑफर मिल रहा है। वही 22 फरवरी को भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। IQOO ने अपने ग्राहकों के लिए प्रीबुकिंग में खास ऑफर दिया है। जो 21 फरवरी तक रहेगा। इस फोन में 120W का फ्लैश चार्जर के साथ 5160mAh की पावरफुल बैटरी मिलने वाली है। और इसमें दो कलर ऑप्शन मिलते है। Fiery Red और Conqueror Black.
अगर आप भी आईक्यू का नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है, तो 22 फरवरी को IQOO Neo 9 Pro लॉन्च होने वाला है। इससे पहले जल्दी से IQOO की Pre-booking करा लीजिए, आईक्यू अपने ग्राहकों को बुकिंग में खास ऑफर दे रहा है। आईक्यू की प्रीबुकिंग 8 फरवरी 2024 से शुरू हो गई और 21 फरवरी तक होने वाली है। अगर आप भी इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते है, तो आज ही मात्र 1000 से बुकिंग करा सकते है।
IQOO Neo 9 Pro Pre-booking Offer
IQOO की ऑफिशियल डिटेल के अनुसार फोन की खरीदी पर 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही 1 साल की वॉरंटी एक्सटेंड होगी यानी की 2 साली की वॉरंटी ऑफर में मिलेगी। इसके अलावा इसमें 2499 रुपये के बजट का iQOO कूलिंग पैड दिया जाएगा। और 2000 का वाउचर भी ऑफर मे मिलेगा।
Also Read :- New Smartphone Vivo Y200e 5G Launch Date In India
IQOO Neo 9 Pro 5G Features and Specification
डिस्पले:- IQOO Neo 9 Pro में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्पले मिलेगा जिसमे HDR 10+ सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1260 x 2800p का है। पिक्सल डेंसिटी 453 ppi है। और 3000nits पीक ब्राइटनेस के साथ बैजल लेस पंच होल डिस्प्ले मिलाता है।
कैमरा:- ये ड्यूल कैमरा के साथ आता है, इसके प्राइमरी कैमरा मे 50MP का वाइड एंगल 20x डिजिटल जूम, सोनी का IMX920 इमेज सेंसर और नाइट विजन कैमेरा है। सेकेंडरी कैमरे में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरा मे 16MP का वाइड एंगल कैमरा मिलाता है।
प्रोसेसर:- IQOO के Neo 9 Pro में कॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन का 2 प्रोसेसर मिलता है। इसका Antutu स्कोर 1.7Mn+ होगा। इसमें 64 बिट 4एनएम चिप ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 3.2GHz की स्पीड मिलती है। और ग्राफिक एड्रेनो 740 है। इसमें 6k vc का कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है।
स्टोरेज:- इसमें 8 GB का LPDDR5X रेम होगा। और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज के साथ UFS 4.0 स्टोरेज टाइप होगा। Neo 9 Pro को दो वैरिएंट मे लॉन्च किया जाएगा। 8GB/256GB और 12GB/256GB इसमें। दोनो वैरिएंट मे दो कलर ऑप्शन मिलते है।
बैटरी:- Neo 9 Pro 5g में आपको 5160 mAh की Li-Poly lपावरफुल बैटरी देखने को मिलेंगी। जिसमे 120W का वायर्ड फ्लैश चार्जर का सपोर्ट मिलता है।
IQOO Neo 9 Pro 5G Price in India
IQOO Neo 9 Pro 5G 22 फरवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक इसके 8GB Ram और 256GB स्टोरेज की संभावित कीमत 35,000 हो सकती है। बताया जा रहा है।