UptoNews

Akash Deep Kon Hai ? बिहार के तेज गेंदबाज की इंडिया टीम में हुई एंट्री इंग्लैंड के खिलाफ आखरी तीन टेस्ट मैच खेलेंगे

Akash Deep Kon Hai: बिहार के तेज गेंदबाज आकाश दीप टीम इंडिया में शामिल हो गए है। इंग्लैंड के खिलाफ आखरी तीन टेस्ट मैचों के लिए BCCI ने आकाश दीप को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल कर लिया है। BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ आखरी तीन टेस्ट मैचों के लिए शनिवार को ही इंडिया टीम की घोषणा कर दी।

इसमें बिहार के तेज गेंदबाज आकाश दीप के अलावा बिहार के एक और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी शामिल किया गया है। आकाश दीप ने हल ही में इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ भारत ए के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 2 अनौपचारिक मैचों में 11 विकेट अपने नाम किये। इनके नाम 29 प्रथम श्रेणी में 108 विकेट है।

ऐसे में कुछ लोगो को पता नहीं होगा की बिहार का ये तेज गेंदबाज Akash Deep Kon Hai आज इस लेख में बताएंगे की बिहार का तेज गेंदबाज Akash Deep Kon Hai और उसका क्रिकेट प्रोफाइल कैसा है।

Akash Deep Kon Hai
Akash Deep Kon Hai

बिहार का तेज गेंदबाज Akash Deep Kon Hai है?

बिहार का तेज गेंदबाज आकाश दीप एक भारतीय क्रिकेटर है इनका जन्म 15 दिसंबर सन् 1996 रोहतास के डेहरी शहर बिहार में हुआ था। आकाश दीप ज्यादातर बंगाल की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, जो कि और ये मोहम्मद शमी की भी घरेलू टीम है आकाश एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, जो दाएं हाथ से मीडियम फास्ट बॉलिंग और दाएं हाथ से ही बैटिंग भी करते है। और अब भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे।

आकाश के पिता जी का नाम रामजी सिंह है जो की पेशे से एक शिक्षक थे। और माता जी का नाम लड्डूमा देवी है जो की हाउस वाइफ है। अब आप जान गए की बिहार का तेज गेंदबाज Akash Deep Kon Hai अब हम आपको आकाश के क्रिकेट करियर के बारे में बताएंगे।

आकाश दीप का क्रिकेट करियर 

बिहार का तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात बिहार के सासाराम से की लेकिन वहा अच्छी सुविधा न होने के कारण आकाश कोलकाता की ओर निकल गए सन् 2019 में इन्हे बंगाल की ओर से आंध्र (AP) के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिला। क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन होने के कारण इन्हें रेस्ट ऑफ इंडिया, और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी क्रिकेट में जगह बना ली है।

2022 में IPL (INDIAN PREMIER LEAGUE) में विराट कोहली की टीम RCB रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आकाश दीप को 20 lakh रुपए का प्राइस देकर RCB में शामिल किया गाया था। आकाश सिर्फ IPL match खेला है और अब साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया के पहले ODI मैच में आकाश दीप जो तेज गेंदबाज ऑलरांडर है मैच में इनका का डेब्यू कर सकते है और उन्हें नई गेंद से भी गेंदबाजी करने का मौका मिल सकता है।

बिहार का तेज गेंदबाज आकाश दीप का बॉलिंग में प्रदर्शन 

आकाश दीप ने लिस्ट A के कुल 28 मैच खेले हैं जिसमे  28 पारियों में 1280 बॉल पर 1029 रन देकर 24.50 की Avg से 4.82 की बेहतरीन इकोनॉमी रेट से 42 विकेट अपने नाम किया है इस दौरान उनका बॉलिंग फिगर 6 रन देकर 3 विकेट हासिल करना था। इसके अलावा टी20 मैच में आकाश ने कुल 41 मैच खेले हैं जिसमे 41 पारी में 873 बॉल में 1095 रन देकर 48 विकेट अपने नाम किया।

और 22.81 की औसत, और 7.52 की इकोनॉमी रेट से कुल 48 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बॉलिंग फिगर 35 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है फर्स्ट क्लास मैच में इस खिलाड़ी ने कुल 25 मैच खेले हैं, जिनकी 42 पारियों में 3966 बॉल में 2029 रन देकर कुल 90 विकेट अपने नाम किया हैं। 22.54 की Avg से 3.06 की इकोनॉमी रेट रही और उनका बॉलिंग फिगर 60 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है।

बैटिंग में आकाश दीप का प्रदर्शन 

आकाश दीप के बैटिंग प्रदर्शन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने लिस्ट A में 28 मैच में 16 पारी में 140 रन बनाए हैं जिसमे 12.72 की औसत और 116.66 की स्ट्राइक रेट है उनका बेस्ट स्कोर 44 रनों का है। वहीं, टी20 क्रिकेट में उन्होंने 41 मैच में 13 पारी में 76 रन बनाए हैं 146.15 की स्ट्राइक रेट से और उनका बेस्ट स्कोर 17 रनों का है। इसके FC करियर में आकाश ने 25 मैच खेले है।

और 12.93 की औसत से 375 रन बनाए हैं, और इसमें उनका बेस्ट स्कोर 53 रनों का रहा आकाश ने अपनी अभी तक की सभी पारियों में कुल मिलाकर 36 चौके और 46 छक्के मारे हैं। इसका मतलब साफ है कि आकाश दीप बड़े शॉट्स बहुत अच्छे से लगा सकते हैं और उनके रूप में टीम इंडिया का एक अच्छा बॉलिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी साबित हो सकता है।

Exit mobile version