Latest Version Android 15 Release Date: गूगल ने Android 15 का पहला प्रीव्यू रोल आउट कर दिया है। इससे Android 15 में होने वाले तगड़े फीचर्स की जानकारी भी सामने आई है। इसके रिलीज की झलक से ये पता चलता है। की गूगल ने इसमें कैमरा फीचर्स से लेकर यूजर के सिक्योरिटी और प्राइवेसी के मामले में काफी इम्प्रूवमेंट्स किया गया है।
गूगल ने Android 15 का पहला प्रीव्यू रिलीज करने से ये पता चलता है की Android 15 वर्जन का यूजर्स एक्सपीरियंस Android 14 के मुकाबले कई ज्यादा बेहतर होने वाला है। इसमें कई तरह के तगड़े फीचर्स की झलक देखने मिलती है। गूगल के एंड्रॉइड 15 से आने वाले समय में Android Smartphone यूजर्स का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा। इसमें कैमरे और प्राइवेसी के अलावा भी कई सारे फीचर्स Latest Version Android 15 Release Date में देखने को मिलेंगे।
गूगल ने कहा है की एंड्रॉइड 15 को नॉर्मल यूजर्स तक पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा। अभी फिलहाल एंड्रॉइड 15 डेवलपर्स प्रीव्यू को डेवलपर्स के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। आइए जानते है, गूगल के इस एंड्रॉइड 15 वर्जन में कौन कौन से दमदार फिचर्स मिलने वाले है।
कैमेरा मे मिलेगा तगड़ा फिचर्स
आने वाले एंड्रॉइड 15 में कैमरे फिचर्स को और ज्यादा बेहतर किया गया है। गूगल ने यूजर्स के फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसके इम्प्रूवमेंट्स मे भी नजर रखा है। पहले नॉर्मल कैमरे के मुकाबले इसमें थर्ड पार्टी एप मे पिक्चर क्वॉलिटी शानदार आएगी, लो-लाइट में ली गई पिक्चर क्वॉलिटी, फ्लैश जैस फिचर्स के साथ कैमरा एडवांस होने वाला है।
Also Read :- Text-to-Video Tool Sora Ai
सिक्योरिटी और प्राइवेसी में इम्प्रूवमेंट्स
गूगल ने यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी में काफी इम्प्रूवमेंट्स किया है। इसमें Privacy Sandbox के नाम से एक फीचर मिलेगा। इसके प्राइवेसी और सिक्योरिटी सेक्शन में Ads का अलग से मेन्यु भी होगा। जिसमे यूजर खुद नजर रख सकेगा कि कौन से ऐप्स फोन में उसकी एक्टिविटी को ट्रैक कर रहे हैं। एंड्रॉइड 15 में FLEDGE API फीचर होगा जिसके माध्यम से ऐप्स को ट्रैकिंग करने से रोका भी जा सकेगा।
स्क्रीन रिकॉर्डिंग का फिचर्स
अभी के एंड्रॉइड 14 में स्क्रीन रिकॉर्डिंग में स्क्रीन का पूरा हिस्सा रिकॉर्ड होता है। लेकीन आने वाले एंड्रॉइड 15 में गूगल ने एडवांस स्क्रीन रिकॉर्डिंग का फिचर्स देगा जिसमे यूजर्स को स्क्रीन का चुनिंदा एक हिस्सा भी रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ ही फिटनेस मेंटेन, AI स्पोर्ट, जैस कई और फिचर्स मिलने वाले है इसमें।
Latest Version Android 15 Release Date
अभी फिलहाल गुगल ने पहला Android 15 डेवलपर्स प्रीव्यू खासतौर पर डेवलपर्स के लिए ही डिजाइन किया गया है। इसे नॉर्मल यूजर्स तक पहुंचने के लिए समय है। इसके बाद मार्च-अप्रैल मे दूसरा डेवलपर्स प्रीव्यू लॉन्च होगा, फिर इसके बाद 3 से 4 बीटा वर्जन लॉन्च करने के बाद ही सितंबर अक्टूबर तक Android 15 को फाइनल रिलीज किया जाएगा।
1 thought on “Latest Version Android 15 Release Date तगडे फीचर्स के साथ Android 15 जल्द ही आ रहा आपके फोन में गूगल ने लाँच किया डेवलपर्स प्रीव्यू 1”