Motisons Jewellers IPO : आज 18 दिसंबर को मोतीसंस ज्वेलर्स (Motisons Jewellers IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया निवेशक 20 दिसंबर तक इसमें पैसा लगा सकते है।इस IPO का लॉट साइज 250 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 13,750 रुपये का निवेश करना होगा।
Motisons Jewellers IPO: राजस्थान में स्थित जयपुर की ज्वैलरी कंपनी मोतीसंस ज्वैलर्स का आईपीओ (Motisons Jewellers IPO) आज सब्सक्रिशन के लिए खुल गया IPO के लिए प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर के तहत 2.74 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 151.09 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आपको बता दे की इसमें ऑफर फार सेल (OFS) नहीं है इस आईपीओ ने पहले ही दिन मार्केट बंद होने तक आईपीओ का सब्सक्रिशन 15.02 गुना हो गया है। निवेशक इसमें दो दिन 19 और 20 दिसंबर तक biding कर सकते है।
Motisons Jewellers IPO GMP
आईपीओ के खुलते ही तगड़े ग्रे मार्केट मे मुनाफे का संकेत मिलता नजर आ रहा है। इस आईपीओ का investorgain के मुताबिक GMP पर 100 से 120 (182%) पर शेयर के साथ कारोबार करते नजर आ रहा है GMP अगर 120 रुपये पर रही तो 175 रुपये पर लिस्टिंग हुई तो निवेशकों को 218.18 प्रतिशत के फायदा हो सकता है।
Motisons Jewellers IPO सब्सक्रिशन
इस आईपीओ का सब्सक्रिशन के पहले ही दिन 15.02 गुना भर गया जिसमे QIB (Qualified Institutional Buyers) में 0.08 गुना बोली लगी, NII (Non Institutional Investors) 13.82 गुना बोली लगी और RII (Retail Individual Investors) में निवेशकों जमकर बोली लगाई जिससे सब्सक्रिशन 22.24 गुना भर गया। टोटल 15.02 गुना पहले ही दिन भर गया। इस IPO इश्यू का आधा हिस्सा मतलब 50% QIB (Qualified Institutional Buyers) के लिए, 15% NII (Non Institutional Investors) के लिए और बाकी 35% शेयर Retail Investors के लिए रखा गया है।
Motisons Jewellers IPO लॉट साइज
इस आईपीओ के लिए लॉट साइज 250 शेयरों का एक लॉट रखा गया है। रिटेल निवेशकों को कम से कम इसमें 13750 रुपया निवेश करना होगा। और ज्यादा से ज्यादा निवेशक 3500 शेयर यानी की 14 लॉट के लिए ही अप्लाई कर सकते है जिसमे निवेशक को 192500 रुपया निवेश करना होगा। Motisons Jewellers IPO के तहत 2.74 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी कर कंपनी 151.09 करोड़ रुपये जुटाएगी। और मोतीसंस ज्वैलर्स कंपनी इस IPO से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए फंड को खर्च किया जाएगा।
आपको बता दे की Motisons Jewellers कंपनी के प्रमोटर्स के पास 70,975,000 शेयर होल्ड हैं। जबकि IPO इश्यू से पहले इस कंपनी के प्रमोटर्स के पास 98,446,000 शेयर्स थे। Motisons कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले ही 15 दिसंबर को ही दो एंकर निवेशकों से करीब 36.3 करोड़ रुपये फंड जुटाए हैं। जिसमें MERU INVESTMENT FUND PCC-CELL 1 ने 46 लाख इक्विटी शेयर 25.3 करोड़ में खरीदे और ZINNIA GLOBAL FUND PCC – CELL DEWCAP FUND ने 11 करोड़ रुपये में 20 लाख इक्विटी शेयर खरीदे है।
IPO की लिस्टिंग कब होगी
Motisons Jewellers IPO ka सब्सक्रिप्शन 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक खुला रहेगा। 21 दिसंबर को शेयर एलॉटमेंट कर दिया जाएगा 22 दिसंबर को शेयर डीमैट अकाउंट में आ सकते है। अगर आपको शेयर एलॉटमेंट नही हुआ होगा तो ब्लॉक पैसा आपके अकाउंट में रिफंड हो जाएगा। और 26 दिसंबर को Motisons Jewellers के स्टॉक की लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर हो जाएगी है।
कंपनी के बारे मे कितना रहा नेट प्रॉफिट
Motisons Jewellers ने 1997 राजस्थान के जयपुर में एक शोरूम से अपना ज्वेलरी बिजनेस शुरू किया था अभी मोतीसंस ब्रांड के अंतर्गत 4 शोरूम है। कंपनी ने बीते सालों के फाइनेंशियल ईयर के आंकड़े जोरदार है। मार्च FY21 मे नेट प्रॉफिट tex के बाद 9.67 करोड़ रहा। मार्च FY22 मे 14.75 करोड़ रहा। मार्च FY23 वर्ष में नेट प्रॉफिट 50.5% बढ़कर 22.2 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 16.5 % बढ़कर 366.2 करोड़ रुपये हो गया। जून FY24 को समाप्त पहली तिमाही में मुनाफा 86.7 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 5.5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
( नोट :- IPO में निवेश करने से पहले अपने एक्सपर्ट ब्रोकर या फिर अपने फाइनेंस एडवाइजर से सलाह जरूर लें और किसी भी कम्पनी में निवेश करने से पहले अच्छे से रिसर्च कर के अपने जोखिम से ही निवेश करे। )