अश्विन ने टेस्ट मैच में इंग्लैंड के (Ravichandran Ashwin Test wicket) खिलाफ नया इतिहास रच दिया अश्विन अब टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ 97 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। जिससे वह इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
Ravichandran Ashwin Test wicket: रवि अश्विन भारत की ओर से टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेकर एक नया इतिहास रच दिया है इस इतिहास को बनाने में उन्होंने 45 साल के रिकॉर्ड को तोड़कर यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भागवत चंद्रशेखर के नाम पर था। जिन्होंने अपने टेस्ट मैचों के करियर में इंग्लैंड टीम के खिलाफ 23 मैच खेल कर 95 विकेट अपने नाम दर्ज कराया था।
लेकीन रवि ने ये 45 साल का रिकॉर्ड तोड दिया और अश्विन ने अपने करियर के टेस्ट मैचों में इंग्लैंड टीम के खिलाफ 21 मैच खेलकर 97 विकेट अपने नाम कर बादशाहद कायम कर दी। अब वो भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर वन गेंदबाज बन गए।
दूसरे टेस्ट मैच में बनाया रिकॉर्ड
विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से मात दी। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 399 रन का टारगेट दिया था। लेकिन इंग्लैंड की टीम सिर्फ 292 रनों पर ऑल आउट हो गई।
इस चीज से भारत टेस्ट सीरीज के बराबरी में आ गया। रवि अश्विन ने पहली पारी में कोई विकेट नहीं ले पाया वहीं दूसरी पारी में रवि वापसी करते हुए (Ravichandran Ashwin Test wicket) इंग्लैंड टीम को 72 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
और बाकी गेंदबाजों ने इंग्लैंड टीम को ऑल आउट कर बैक टू पवेलियन कर दिया। यही अश्विन ने तीन विकेट लेकर भागवत चंद्रशेखर के जरिए बने 45 साल की रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया और टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर वन गेंदबाज बन गए है।
Ravichandran Ashwin Test wicket
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाडी
नंबर | खिलाड़ी | मैच | विकेट |
1 | आर अश्विन | 21 | 97 |
2 | बीएस चंद्रशेखर | 23 | 95 |
3 | अनिल कुंबले | 19 | 92 |
4 | बिशन सिंह बेदी | 22 | 85 |
5 | कपिल देव | 27 | 85 |
500 विकेट के रिकॉर्ड के लिए 1 विकेट से चूक गए
अश्विन ने भारत के लिए इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट मैचों में 97 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 499 विकेट अपने नाम दर्ज किया सिर्फ 1 विकेट से चूक गए। दूसरी पारी के टेस्ट सीरीज में Ravi Ashwin ने तीन विकेट लिए इसके साथ ही एक विकेट और मिल जाता तो रवि 500 के आंकड़े में शामिल हो जाते लेकिन 3rd अंपायर के चलते 1 विकेट से चूक गए। 3rd अंपायर ने हार्टले को नॉनआउट करार दे दिया।
ऐसा इतिहास में दूसरी बार हुआ है, (Ravichandran Ashwin Test wicket) की कोई खिलाड़ी मैच खत्म होने के बाद 499 विकेट के आंकड़े पर खड़ा हो। इसे पहले ग्लेन मैकग्रा के साथ भी ऐसा हुआ था। जब टेस्ट मैच खत्म होने के बाद 499 विकेट थे। फिर बाद में उन्होंने 563 विकेट के साथ अपने करियर से समापन किया। अब अश्विन को 500 विकेट के लिए अगले मैच तक इंतजार करना होगा जो 15 फरवरी को तीसरा टेस्ट सीरीज राजकोट में होगा।
Man of the match रहे जसप्रीत बुमराह
इस मैच में स्टार रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बोलिंग बहुत ही जबरदस्त रही उन्होंने इस मैच में कुल 9 विकेट चटकाएं इसी वजह से टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही। बुमराह ने पहली पारी में शानदार 6 विकेट लेकर और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
3 thoughts on “Ravichandran Ashwin Test Wicket: अश्विन ने रचा इतिहास 97 विकेट हासिल कर टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बना डाला एक नया रिकॉर्ड”