चेन्नई के MIOT हॉस्पिटल में 28 दिसंबर यानी की आज कैप्टन विजयकांत ने आखरी सांसे ले|

विजयकांत का जन्म मद्रास के मुदुराई मे 25 अगस्त 1952 मे हुआ था|

“कैप्टन” नाम की उपाधि इन्हे सन् 1991 में आई इनकी 100वी फिल्म “कैप्टन प्रभाकरण” से मिली।

कैप्टन विजयकांत ने तमिल सिनेमा में टोटल 154 फिल्मे की है 

2005 में विजयकांत ने DMDK देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम पार्टी की स्थापना की|

2006 में उन्होंने विधानसभा चुनाव लडा और जीत हासिल कर विधायक बने| 

2011 जीत हासिल की और 2016 तक पद में बने रहे

आज लोग उनकी हर उपलब्धि को याद कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।