Captain Vijayakanth Death News: तमिल सिनेमा जगत के सुपर स्टार अभिनेता और राजनेता DMDK के संस्थापक चीफ कैप्टन विजयकांत कोरोना के चपेट में आने से गुरुवार 28 दिसंबर की सुबह चेन्नई के MIOT इंटरनेशन हॉस्पिटल मे उनका निधन हो गया। कुछ दिनों उनकी तबियत बिगड़ी हुई थी। विजयकांत कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे उनकी तबियत और बिगड़ने लगी थी। तो उन्हे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।
Table of Contents
Captain Vijayakanth Death News
DMDK पार्टी के अनुसार कैप्टन विजयकांत को कोरोना पॉजिटिव होने पर वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। लेकिन हॉस्पिटल के बयान के अनुसार उन्हे निमोनिया हुआ था। और सांस लेने में भी बहुत तकलीफ हो रही थी अस्पताल के सर्वोत्तम प्रयास के बावजूद भी उनको नही बचा सकें और चेन्नई के MIOT हॉस्पिटल में 28 दिसंबर यानी की आज कैप्टन विजयकांत का निधन हो गया। इनकी मौत की पुष्टि (Captain Vijayakanth Death News) होते ही पुरी साऊथ इंडस्ट्री शोक के लहर में डूब गई। साथ ही खुद PM मोदी और राहुल गांधी से शोक जताया है।
Captain Vijayakanth के बारे में
विजयकांत का जन्म मद्रास के मुदुराई मे 25 अगस्त 1952 मे हुआ इनका पूरा नाम नारायणन विजयराज अलगरस्वामी था। लेकिन मुख्य तौर पर ये कैप्टन Vijayakanth के नाम से प्रसिद्ध थे इन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूवात में अपने नाम विजयराज से “राज” हटा लिया और “कांत” जोड लिया। और “कैप्टन” नाम की उपाधि इन्हे सन् 1991 में आई इनकी 100वी फिल्म “कैप्टन प्रभाकरण” से मिली। 1990 में इनकी शादी प्रेमलता से हुई और वो भी राजनिति की यात्रा मे उनकी सहयोगी बन गई।
Captain Vijayakanth फिल्मी कैरियर
भारतीय लोकप्रिय तमिल के सुपर स्टार और एक्शन मैन अभिनेता विजयकांत ने एक से बडकर एक हिट फिल्में की है। उन्होने सिर्फ तमिल सिनेमा मे काम किया है उन्होने पूरे टोटल 154 फिल्मे की है उनकी सबसे पहली मूवी 1979 में आई इनिक्कुम इलामाई थी। जिसका निर्देशन M.A. काजा ने किया था। विजयकांत ने कई सारे फिल्मफेयर अवार्ड्स अपने नाम किए।
Captain Vijayakanth का राजनीति कैरियर
उन्होने 2005 तमिलनाडु मे एक राजनीतिक पार्टी DMDK देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम पार्टी का गठन किया। और 2006 में विधानसभा चुनाव लडा और विजयकांत के नेतृत्व में पार्टी 10% मतदाताओ से विजेता बने लोकसभा चुनाव में 10.1% से जीत हासिल की|
फिर 2011 का राज्य चुनाव DMDK का सबसे अच्छा चुनाव साबित हुआ। उस साल विजयकांत ने AIADMK के साथ गठबंधन किया था और 41 सीटों पर चुनाव लडा और पार्टी ने 41 में से 29 सीटों पर जीत हासिल की फिर 2011 से 2016 तक पद में बने रहे उसके बाद के चुनावो में उन्हे असफलता मिली और उन्ही समय वो अस्वस्थ मे रहने लगे थे।
भारतीय अभिनेता और नेता विजयकांत आज भी लोगो के दिलो में राज करते है आज लोग उनकी हर उपलब्धि को याद कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। राजनेता से लेकर अभिनेता तक सभी विजयकांत के निधन {Captain Vijayakanth Death News} पर शोक प्रकट कर रहे है।
राजनेता और एक्टर द्वारा सोशल मीडिया में ट्वीट
साऊथ एक्टर विशाल X में इमोशनल विडियो अपलोड किया है और लिखा है मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है क्योंकि मुझे दोषी महसूस हो रहा है कि मैं अपने जीवन में सबसे महान इंसानों में से एक और एकमात्र कैप्टन विजयकांत अन्ना के निधन की खबर सुनने के बाद शारीरिक रूप से मौजूद नहीं हूं।
समाज सेवा किसे कहते हैं यह मैंने आपसे ही सीखा और आज तक आपका अनुसरण करता हूँ और आपके नाम पर एक आना भी करता रहूँगा। भगवान ऐसे लोगों को इतनी जल्दी क्यों छीन लेता है जिनकी हमें अपने समाज को जरूरत है। मुझे आपसे आखिरी बार मिलने के लिए वहां न पहुंच पाने का अफसोस है।
मेरी सबसे प्रिय प्रेरणा और योद्धा आपकी आत्मा को शांति मिले। आपको लंबे समय तक याद किया जाएगा.’ क्योंकि लोगों और नादिगर संगम के प्रति आपकी सेवा हर किसी के दिल में हमेशा बनी रहेगी।
जूनियर NTR ने X पर साझा किया है विजयकांत गारू के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। सिनेमा और राजनीति दोनों में एक सच्चे पावरहाउस। उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।
Mammootty ने एक्स पर साझा किया है विजयकांत अब हमारे साथ नहीं हैं। वह मेरे एक अच्छे दोस्त, एक महान अभिनेता और एक अद्भुत इंसान थे। उनका नुकसान फिल्म बिरादरी, फिल्म प्रेमियों और व्यक्तिगत रूप से मेरे द्वारा गहराई से महसूस किया गया है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ।
और भी कई अभिनेताओं ने X में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ साझा किया है।
2 thoughts on “Captain Vijayakanth Death News तमिल सिनेमा के सुपर स्टार अभिनेता से नेता बने विजयकांत का Covid – 19 से निधन हो गया।”